एमसीबी

चिरमिरी में आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक विद्यार्थियों ने ‘लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम’ की बारीकियों को समझा।  

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ शासकीय पॉलीटेक्निक चिरमिरी, जिला एमसीबी में  POSH Act 2013 (लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम) के प्रति जागरूकता हेतु एक विशेष वर्कशॉप/अवेयरनेस सेशन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुंठपुर के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर अधिकार मित्र-थाना चिरमिरी से पीएलबी धनसाय, थाना पोंडी से पीएलबी मोहन विश्वकर्मा और थाना झगरखांड से पूर्व पीएलबी शंकर सिंह उपस्थित रहे एवं उन्होंने छात्र-छात्राओं को  POSH Act  2013 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। शासकीय पॉलीटेक्निक चिरमिरी के छात्र-छात्राओं के साथ आईटीआई की छात्राएँ भी इस कार्यशाला में सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम में संस्था के गणेश कुमार साहू, प्रा. विभागाध्यक्ष (सिविल), नमन अग्रवाल और आदर्श मिश्रा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम, प्रतिरोध एवं निवारण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया तथा जागरूक रहने का संदेश दिया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button