ट्रैक सिटी,सारंगढ़-बिलाईगढ़। धर्मेश साहू (IASके मार्गदर्शन )एवं वासु जैन (IAS) एसडीएम सारंगढ़ के कुशल नेतृत्व में उडनदस्ता दल क्रं. 17 के द्वारा रायपुर से रायगढ़ को जा रही सफेल रंग की क्रेटा कार को रोककर सघन जांच के दौरान 18.48 लाख रुपये बरामद हुआ कार सवार /चालक द्वारा रुपये के संबंध में कोई जानकारी नहीं दिये जाने के कारण उक्त राशि को जप्त कर आगे की कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को सौंप दिया गया ।
