कोरबा

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला मंत्री पर जानलेवा हमला

कोरबा (ट्रैक सिटी) बालको थाना क्षेत्र के लालघाट शराब भट्ठी के पास शुक्रवार दोपहर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला मंत्री पर कुछ लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और उसका मोबाइल फोन घटना के दौरान गिरकर गायब हो गया। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराना रिस्दा निवासी पीड़ित मजदूरी का कार्य करता है और संगठन में जिला मंत्री है। शुक्रवार दोपहर लगभग 1.30 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पंडाल के पास आरोपी शनि ठाकुर एवं उसके साथियों के साथ उसका विवाद हुआ था। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर घर भेज दिया।

लेकिन करीब 2.30 बजे जब पीड़ित काम से लालघाट शराब भट्ठी के पास गया, तभी पूर्व जिला बदर शनि ठाकुर, इल्ले, राजा ठाकुर और अन्य साथियों ने उसे घेर लिया। गाली-गलौज करने के बाद आरोपियों ने लाठी, डंडा और रॉड से मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसका वीवो कंपनी का मोबाइल (नंबर 9755474899) कहीं गिरकर खो गया। हमले में उसके चेहरे, हाथ-पैर, कान, सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। घटना को आसपास मौजूद कई लोगों ने देखा, जिनके बयान भी दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button