जशपुर

छत्तीसगढ़ के नागलोक कहे जाने वाले जशपुर मे सर्पदंश जागरुकता अभियान चलाया गया।

नागपंचमी पर जशपुर में सर्पदंश कार्यशाला का आयोजन, RCRS टीम ने किया किंग कोबरा पर जागरूकता कार्यक्रम।

(ट्रैक सिटी)/ जशपुर, छत्तीसगढ़ — नागपंचमी के पावन पर्व पर वन मंडल जशपुर द्वारा एक विशेष सर्पदंश कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर DFO माननीय श्री शशि सर सहित समस्त जिला अधिकारी, स्कूल के छात्र, तथा ग्रामीण अंचल के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों को सांपों से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, सर्पदंश से बचाव की जानकारी देना, और सही रेस्क्यू तकनीकों के बारे में जागरूक करना था।

इस अवसर पर कोरबा की प्रसिद्ध संस्था Reptile Care and Rescuer Society (RCRS) द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई। संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव एवं उनकी टीम के सक्रिय सदस्य अजय साहू, उमेश यादव, अतुल सोनी, और महेश्वर यादव ने किंग कोबरा की विशेषताओं, उसके महत्व, तथा उसकी संरक्षण की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यशाला में बताया गया कि विश्व का सबसे बड़ा विषैला सांप — किंग कोबरा — छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है, जो यहां के जैव विविधता की समृद्धि को दर्शाता है। RCRS टीम ने लाइव रेस्क्यू डेमो के माध्यम से बताया कि कैसे बिना किसी नुकसान के सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सकता है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कार्यशाला की सराहना की और वन विभाग तथा RCRS टीम का आभार प्रकट किया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button