रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने प्रदेशभर में नशीले पदार्थों के गोरखधंधे पर अंकुश लगाने और इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किए जाने पर कहा हैं कि यह कार्रवाइयाँ ‘नशामुक्त छत्तीसगढ़’ की दिशा में बढ़ते ‘विष्णु के सुशासन’ का सख्त संदेश है। छत्तीसगढ़ को नशीले पदार्थों का डम्पिंग यार्ड कतई नहीं बनने दिया जाएगा।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार नशे के गोरखधंधे की रोकथाम के लिए लगातार सख्ती से कार्य कर रही है। सन् 2019 में जो कांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेस से जुड़ा व्यापारी नशे का गोरखधंधा चलाता था, उस व्यापारी से नव्या मलिक के कनेक्शन का खुलासा हुआ है। नव्या मलिक और नशे के कारोबारी कांग्रेस शासनकाल में छत्तीसगढ़ में सूखे नशे का कारोबार चला रहे थे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार लगातार नशे के कारोबार को रोकने के लिए कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ में सूखे नशे और अवैध शराब का कारोबार कांग्रेस नेताओ और पिछली कांग्रेस सरकार के सत्ताधीशों की सरपरस्ती में इन्हीं लोगों के द्वारा चालू किया गया था। अब प्रदेश की भाजपा सरकार नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों और उनके प्रमुख सोर्स तक पहुँचकर कार्रवाई कर रही है। नशे के कारोबार से संबंधित किसी भी व्यक्ति को प्रदेश की भाजपा सरकार नहीं बख्शेगी।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मिश्रा ने बताया कि एनडीपीसी एक्ट के तहत नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए रायपुर रेंज में 2024 में कुल 490 प्रकरण दर्ज किए गए थे, वहीं 2025 में अब तक 372 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। 2024 में गांजा 10831 किलोग्राम, ब्राउन सुगर 1.82 ग्राम, अफीम/डोडा 4155.056 किलोग्राम, हेरोइन 53.135 मिलीग्राम, कोकीन 188 ग्राम, टेबलेट 36447 नग, सिरप 780 नग, इंजेक्शन 3242 नग जब्त किए गए, वहीं 2025 में अब तक पुलिस ने गांजा 4130 किलोग्राम, अफीम/डोडा 0.395 किलोग्राम, हेरोइन 31984.335 मिलीग्राम, चरस 7.15 मिली ग्राम, टेबलेट 26898 नग, सिरप 748 नग, इंजेक्शन 644 नग जब्त किया है।