रायपुर

छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस ने पिटे हुए मोहरों पर खेला है दांव, क्‍लीन स्‍वीप तय

घोटालेबाज पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा तीन हारे हुए मंत्री मैदान में

रायपुर,ट्रैक सिटी/ भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा है कि इतना लंबा मंथन करने के बाद भी कांग्रेस ने आखिर पिटे हुए माेहरों पर दांव खेला है। छह लोगों की जो सूची जारी की गई है उसमें तीन पूर्व मंत्री हैं जो विधानसभा में अपनी सीट नहीं बचा पाए। लोक सभा चुनाव क़े लिए लंबी प्रतीक्षा के बाद जारी राज्य मे कांग्रेस क़े 6 उम्मीदवारों की सूची पर भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में तीन महीने पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश की जनता पूरी तरह नकार चुकी है। घोटालों से त्रस्‍त जनता ने जिन लोगों को बाहर का रास्‍ता दिखाया, कांग्रेस पार्टी ने फिर से उन्‍हीं लोगों पर लोकसभा चुनाव में भरोसा जताकर बड़ी भूल की है। भूपेश बघेल सरकार पर शराब घोटाला, ट्रांसफर घोटाला, गोबर घोटाला, ग्राम सभा सदस्य बनाने के नाम पर घोटाला, चावल घोटाला, खदान से जुड़े माल ढुलाई के काम में घोटाला के साथ ही महादेव बेटिंग ऐप जैसे घोटालों की लंबी फेहरिस्त है। यही वजह है कि वे खुद भी लगातार चुनाव नहीं लड़ने की इच्‍छा मीडिया के सामने जताते रहे। जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के उम्‍मीदावार शिव डहरिया हारने के बाद अपने बंगले में सरकारी खर्चे पर खरीदे गए लाखों के सामान साथ ले गए। वहीं उनकी परिजन के नाम पर सामुदायिक भवन कब्‍जा करने का मामला सामने आ चुका है। महासमुंद प्रत्‍याशी ताम्रध्वज साहू पिछली कांग्रेस सरकार में गृहमंत्री रहे वे अपनी सीट नहीं बचा पाए। इस दौरान उनके लोक‍ निर्माण विभाग में बड़े बडे घोटाले उजागर हुए और नतीजा यह हुआ कि वे हार गए। भाजपा के उम्मीदवार अधिक लोकप्रिय और प्रभावी है। पहली सूची से साफ हो रहा की लोकसभा मे कांग्रेस मुंह की खायेगी। प्रदेश की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा करके चुनाव जिताया है। लोकसभा चुनाव मे भी जनता मोदी क़े 10 सालो क़े सुशासन पर मुहर लगाएगी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!