रायपुर

छत्तीसगढ़ योग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने नरैया तालाब टिकरापारा में 20 वे नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का किया शुभारंभ

 

रायपुर/ट्रैक सिटी न्यूज़। छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में रायपुर नगर निगम नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के नागरिकों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने तथा उनके दिनचर्या में योग को शामिल करने के उद्देश्य से लगातार शहर के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र प्रारंभ किये जा रहे है उसी तारतम्य में आज ज्ञानेश शर्मा, अध्यक्ष छ.ग. योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में वार्ड क्र. 58, शहीद पंकज विक्रम वार्ड के नरैया तालाब गार्डन, टिकरापारा, रायपुर में 20 वे नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर मान. अध्यक्ष महोदय जी ने वार्ड पार्षद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री जी मंशा अनुसार योग के प्रचार प्रसार तथा इसका लाभ आमजनों तक पहुचने के लिए मैं निरंतर प्रयासरत व प्रतिबद्ध हूं जिसमें सभी लोगों के सहभागिता व सहयोग नियमित योगाभ्यास केंद्र के सफलता हेतु महत्वपूर्ण है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायपुर के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निशा देवेंद्र यादव ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में छ. ग. पर्यटन मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य नंदकुमार पटेल, योगी राम साहू, दीनानाथ वर्मा, रविकान्त कुंभकार, प्रभारी अधिकारी, योग साधक- छबिराम साहू, तीरथ राम साहू, श्रीमती दुर्गा साहू, सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
इस निःशुल्क नियमित योगाभ्यास के संचालन योग प्रशिक्षक श्रीमती दुर्गा साहू द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06.00 से 07.00 बजे स्थान :- नरैया तालाब गार्डन, टिकरापारा, रायपुर में किया जाएगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!