कोरबा (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा द्वारा अनुमोदन पश्चात् संघ संगठन मे निहित एवं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोरबा इकाई के संयोजक के. आर. डहरिया द्वारा जिला कार्यकारिणी का विस्तार सूची जारी किया गया है।जिसमे प्रमुख रूप से 23 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। फ़ेडरेशन जिला इकाई संरक्षक प्यारेलाल चौधरी, आर. के पाण्डेय, जिला संयोजक पूर्ववत के. आर. डहरिया, कार्यकारी संयोजक जगदीश खरे, महासचिव तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल,सचिव मनमोहन सेंडे, तरुण प्रकाश बैष्णव,कोषाध्यक्ष रामकपूर कुर्रे,संगठन सचिव लोकनाथ सेन,कमलेश कुम्हार, मिडिया प्रभारी बबलू यादव,कार्यकारिणी सदस्य के. डी पात्रे, मानसिंह राठिया, नित्यानंद यादव,नरेन्द्र नाथ श्रीवास, पी पी एस राठौर, प्रवीण कुमार गुप्ता, अनिल रात्रे, एवं महिला प्रतिनिधि के रूप मे श्रीमती सरस्वती रजक, ओमेश्वरी नायक, ज्योति सिंह, संतोषी सिंह एवं छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से सम्बद्ध सभी संगठनों के जिलाअध्यक्षो को पदेन सदस्य के रूप मे शामिल किया गया है।संयोजक द्वारा जारी जिला पदाधिकारियों की सूची मे स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि आवश्यकतानुरूप पदों मे बढ़ोत्तरी करते हुए कभी भी कार्यकारिणी मे विस्तार किए जा सकेंगे।
छ ग कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के तात्कालिक जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल को फ़ेडरेशन मे नई जिम्मेदारी प्रदान करते हुए महासचिव के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
कोरबा जिले के विभिन्न विभागों मे कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों के हितों का संरक्षण एवं मांगों की पूर्ति तथा कर्मचारी एकता स्थापित करने मे अपने दायित्वों का पूर्ण भागीदारी एवं जिम्मेदारी के साथ कर्तब्य निर्वहन करेंगे।नवीन कार्यकारिणी कर्मचारी हित मे मिल का पत्थर साबित होंगे। फ़ेडरेशन के नवीन कार्यकारिणी एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिले के कर्मचारी अधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया गया है।