रायपुर/ट्रैक सिटी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने हाफ बिजली बिल योजना को लेकर द्वारा किए गए आंदोलन को कांग्रेस का एक और सुपर फ्लॉप शो बताते हुए कहा है कि कांग्रेस के इस आंदोलन से जनता तो कोसों दूर रही ही, कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इस आंदोलन में कहीं नजर नहीं आए। पूरे प्रदेश में आंदोलन की घोषणा करने वाली कांग्रेस आधे जिलों में भी आंदोलन नहीं कर पाई। श्री श्रीवास्तव ने कटाक्ष कर कहा कि कांग्रेस के ऐसे फ्लॉप शो आगे भी जारी रहेंगे क्योंकि प्रदेश की जनता कांग्रेस के राजनीतिक प्रपंचों और झाँसेबाजी को भली प्रकार समझ चुकी है कि किस तरह कांग्रेस झूठे नैरेटिव सेट करके प्रदेश को गुमराह करके अशांति और अराजकता का अपना एजेंडा चला रही है। जनता की समस्याएँ हल करने में इन्हें वास्तव में कोई मतलब नहीं है, इनका काम तो केवल खुद का हित साधना है और इसीलिए कांग्रेस के हर कथित आंदोलन सुपर फ्लॉप होते हैं।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार पर जनता के घरों की बिजली छीनने के लगाए गए आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि गरीबों का प्रधानमंत्री आवास तक छीन लेने वाली कांग्रेस आज किस मुँह से यह बात कह रही है जबकि भाजपा ने जरूरतमंद प्रदेशवासियों को अन्न, जल, प्रधानमंत्री आवास और शौचालय भी दिया है, और अब रुफटॉप सोलर प्लांट के लिए प्रेरित करके उन्हें मुफ्त बिजली देने की योजना पर काम कर रही है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस बिजली बिल हाफ योजना लेकर आई थी, लेकिन भाजपा बिजली बिल पूरा माफ की योजना लेकर आई है। सूर्य घर योजना के तहत अब बिजली उपभोक्ता बिजली उत्पादन के साथ ही बचे हुए बिजली को बेचेंगे और इससे उनको फायदा भी होगा। राज्य सरकार इस योजना को गति दे रही है। राज्य सरकार का यह निर्णय गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को राहत देने तथा उन्हें ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करने का एक सशक्त और दूरदर्शी प्रयास है। यह योजना राज्य को स्वच्छ ऊर्जा, आत्मनिर्भरता और आर्थिक बचत के पथ पर अग्रसर करेगी।