गरियाबंद

जनदर्शन में कलेक्टर उइके ने 48 आवेदकों की सुनी समस्याएँ, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश।

विभिन्न ग्रामों से आए नागरिकों ने आवास, राशन कार्ड, वनाधिकार पट्टा व योजनाओं से जुड़े आवेदन सौंपे

कलेक्टर उइके ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने कहा

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर बी. एस. उइके ने जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये नागरिकों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर उइके ने आज जनदर्शन में 48 लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम लोहारी के किन्द्रा सिंह ठाकुर ने गिरदावरी रिपोर्ट में त्रुटि सुधार करने, ग्राम छिन्दौला के नेमचंद रामटेके ने पीएम आवास दिलाने, ग्राम सोरिद खूर्द के बसंत कुमार सिन्हा ने वनाधिकार पट्टा प्रदान कराने, ग्राम पंचायत पारागाँव की सोनम यादव ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन सौंपा। इस पर कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को अपने समक्ष बुलाकर आवेदकों के मांग एवं समस्याओं को यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार ग्राम पारागाँव के सुरेश कुमार यादव ने संजीवनी योजना के तहत इलाज के लिए सहायता राशि प्रदान करने, ग्राम बोरसी के पवन कुमार ने नक्शा में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम श्यामनगर की केशरी बाई निर्मलकर ने दिव्यांग सहायता योजना का लाभ दिलाने, ग्राम कोसमी के डिगेश्वर ध्रुव ने रोजगार दिलाने, ग्राम कुटेना के तेजराम साहू ने पशुशेड निर्माण करवाने, ग्राम श्याम नगर की सरस्वती निषाद ने महतारी जतन योजना की राशि दिलाने के संबंध में आवेदन सौंपा। इस पर कलेक्टर उइके ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चंद्राकर, अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे, नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button