Mungeli

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा: 11 से 24 जुलाई तक।

कलेक्टर ने परिवार कल्याण प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ जनसंख्या वृद्धि को रोकने तथा परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक मनाया जाएगा। जिसका स्लोगन ’’विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान’’ है। कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के सफलता के लिये परिवार कल्याण प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन अपनाने लोगों को जागरूक करने के लिए पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिससे लोगों में निश्चित रूप से जागरूकता आएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार कल्याण प्रचार-प्रसार रथ विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न ग्रामों में पहुँचेगी, जहां लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श दिया जाएगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय, 50 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल लोरमी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है। पुरूष नसबंदी कराने पर 03 हजार रूपए एवं महिला नसबंदी कराने पर 02 हजार रूपए तथा प्रसव पश्चात नसबंदी कराने पर 03 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे एवं जिला आर.एम.एन.सी.एच.ए सलाहकार डॉ सोनाली मेश्राम सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button