Korba

जनहित के विभिन्न कार्यों के लिए डीएमएफ मद से मिली 23 करोड़ 27 लाख 581 रूपये की स्वीकृति।

कोरबा जिले की विकास को मिलेगी गति।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश एवं उद्योग, वाणिज्य एवं श्रममंत्री के मार्गदर्शन में कलेक्टर अजीत वसंत ने कोरबा जिले के विकास से जुड़े जनहित के कार्यों हेतु डीएमएफ मद से कुल राशि 23 करोड़ 27 लाख 581 रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

स्वीकृत कार्यो में नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के लिए जेम पोर्टल से बैक हो लोडर की खरीदी हेतु 33 लाख 90 हजार रूपये, बरबसपुर सीबीजी प्लांट हेतु नवीन प्रस्तावित स्थल पर प्रीकास्ट बाउंड्रीवाल तथा ब्रिकवर्क बाउंड्रीवाल, एंट्री गेट एवं मिट्टी फिलिंग कार्य हेतु एक करोड़ 99 लाख 58 हजार, खाद भण्डारण केन्द्र कटघोरा में अहाता निर्माण हेतु 26 लाख 67 हजार, ग्राम बोईदा विकासखंड पाली में हायर सेकंडरी स्कूल भवन निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ 21 लाख 16 हजार, हाउसिंग बोर्ड कालोनी उरगा के पास डोमनाला स्टापडेम का निर्माण कार्य हेतु दो करोड़ 89 लाख 12 हजार 766, नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के लिए जेम्स पोर्टल से स्काई लिफ्ट 13मी. की खरीदी हेतु 34 लाख 35 हजार, बीज प्रक्रिया केन्द्र लखनपुर में 3 टीपीएच ग्रेडर मशीन स्थापना कार्य हेतु 50 लाख 39 हजार 395, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरबहार हेतु नवीन भवन निर्माण कार्य (भू-तल) हेतु 49 लाख 99 हजार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरबहार हेतु नवीन भवन निर्माण कार्य (प्रथम-तल) हेतु 48 लाख दस हजार, संचारण संधारण संभाग सीएसपीडीसीएल कटघोरा अंतर्गत जिला खनिज संस्थान न्याय योजना मद से मजराटोला लालमटियापारा ग्राम लांगी को विद्युतीकृत करने हेतु 23 लाख 85 हजार 983, संचारण संधारण संभाग सीएसपीडीसीएल कटघोरा अंतर्गत जिला खनिज संस्थान न्याय योजना मद से चैतुरगढ़ मंदिर ग्राम चैतुरगढ़ को विद्युतीकृत करने हेतु 34 लाख 68 हजार 64, जिला कोरबा में जिला अस्पताल अंतर्गत निर्मित कम्पोजिट हास्पिटल भवन का विस्तार निर्माण कार्य हेतु तीन करोड़ 65 लाख 28 हजार, क्षेत्रीय परिवहन विभाग हेतु इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड टै्रफिक रिसर्च सेंटर अंतर्गत आफिस बिल्डिंग एचएमव्ही एंड एलएमव्ही टू व्हीलर हेतु ई-टै्रैक निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ 79 लाख 73 हजार, नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 17 सीएसईबी चौक में पब्लिक टायलेट निर्माण कार्य हेतु 07 लाख 60 हजार, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत कार्नोरेशन साईड में निर्मित आवास हेतु सीसी रोड एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य हेतु 36 लाख 88 हजार, तहसील पाली में पूर्व बी. महंत महाविद्यालय भवन में न्यायालय के संचालन बाबत प्रशाधन कक्ष के जीर्णोद्धार एवं पेयजल व्यवस्था हेतु 06 लाख 91 हजार, कोरबा जिले में स्थापित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में 12 पैरामीटर में मिट्टी नमूने की जांच हेतु मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का सृदृढिंकरण (मशीन उपकरण)क्रय हेतु 23 लाख 04 हजार 374, नगर पालिका परिष्द कटघोरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 03 में स्थित सांस्कृतिक भवन का उन्नयन एवं जीर्णोद्धार कार्य हेतु 14 लाख 31 हजार, जिला कोरबा अंतर्गत संचालित सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक 100 बेड जिला चिकित्सालय हेतु उच्च क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना हेतु 57 लाख 45 हजार 197 रूपये, वार्ड क्रमांक 03 प्राथमिक हेल्थ सेंटर बांकीमोंगरा में पोस्ट मार्टम कक्ष निर्माण हेतु 09 लाख 11 हजार, पशु चिकित्सालयों एवं पशु औषधालयों में सुविधा विस्तार एवं अन्य आवश्यक कार्य अंतर्गत एव्हीएफओ की भर्ती (सेवा वृद्धि 10 माह) हेतु 51 लाख 37 हजार, तरल नत्रजन परिवहन हेतु एलएन2 कंटेनर्स (टीए 55) क्रय हेतु 17 लाख 50 हजार, कोरबा जिले में समग्र शिक्षा कोरबा अंतर्गत संचालित के.जी.बी.व्ही 100 सीटर कन्या छात्रावास, 50 सीटर बालक एवं कन्या छात्रावास में घरेलू गैस कनेक्शन प्रदाय के तहत गैस रिफलिंग हेतु 07 लाख 69 हजार 488 रूपये, कोरबा जिले के दुर्गम क्षेत्र के बसाहटों में नोनी बाबू जनत केन्द्र के संचालन हेतु 62 लाख 85 हजार 218, विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़ई से लदगढ़ पहुंच मार्ग आरसीसी स्लैब,कलवर्ट निर्माण- पुलिया निर्माण कार्य हेतु 18 लाख 85 हजार, करतला के हाईस्कूल मैदान में अहाता निर्माण कार्य हेतु 19 लाख 95 हजार, इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में पूर्व से संस्थापित लिफ्ट में ए-आर-डी सिस्टम संस्थापन के कार्य हेतु 06 लाख 82 हजार 240, नगर पालिका निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत जीएनएम स्कूल एवं हॉस्टल का शेष कार्य हेतु 04 करोड़ 70 लाख 05 हजार 500, कृषक उत्पादन संगठन हेतु डीएमएफ एवं कृषक अंश के अभिशरण से डीप फ्रिजर(कोल्ड रूम) की स्थापना कार्य हेतु 22 लाख 95 हजार 136, एलएन 2 वितरण परिवहन हेतु वाहन क्रय के लिए 10 लाख 98 हजार 220, ग्राम पंचायत पताढ़ी, श्यांग और ग्राम पंचायत भिलाईबाजार में पोस्टमार्टम भवन निर्माण हेतु प्रत्येक के लिये 08 लाख 55 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button