मुंगेली (ट्रैक सिटी) मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि नए कानून लागू होने के पश्चात सीसीटीएन पोर्टल में MedLeaPR Portal के माध्यम से पोस्टमार्टम एवं मेडिको लीगल रिपोर्ट हेतु ऑनलाइन प्रविष्टि हेतु विकल्प दिया गया है, पोर्टल मे पोस्टमार्टम और रिपोर्ट शीघ्रता से प्राप्त होगी और साथ ही पठनीय भी होगी पोर्टल के अभाव मे पोस्टमार्टम होने पश्चात् पुलिस को रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए समय लगता था और विवेचना मे विलंब होता था, इस समस्या का निदान करने के लिए शासन के निर्देश पर अस्पतालोे मे त्वरित और कुशल तरीके से मेडिको लीगल सर्टिफिकेट (एमएलएसी) और पोस्टमार्टम रिपोर्ट (पीएम रिपोर्ट) जारी करने के लिये MedLeaPR Portal को पुलिस के सीसीटीएनएस पोर्टल से जोड़ दिया गया।
इस संबंध में जिला मुंगेली पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा किए जाने पर आने वाली समस्याओ को दुर करने के लिए डॉक्टरों की टीम एवं सीसीटीएनएस मे कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों का MedLeaPR Portal पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला अस्पताल मुंगेली में किया गया, कार्यशाला मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी व पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन डॉ एम.के.राय, आ.एम.ओ संदीप पाटिल एवं डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहे।
