Mungeli

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली प्रेसवार्ता

निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में दी जानकारी

*जिले में 659 मतदान केन्द्रों में 05 लाख 94 हजार से 712 मतदाता*

मुंगेली ( ट्रैक सिटी ) // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में प्रेसवार्ता लेकर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन जिले के सभी मतदान केन्द्रों में कर लिया गया है। उन्होने बताया कि निर्वाचक नामावलियों में नाम जोड़ने, विलोपन एवं त्रुटिसुधार आदि हेतु आवेदन 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक का समय निर्धारित किया गया था, जिसका 02 फरवरी निराकरण किया गया। मतदाताओं के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि जिले के 659 मतदान केन्द्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 05 लाख 94 हजार 712 है, जिसमें 03 लाख 01 हजार 766 पुरूष मतदाता, 02 लाख 92 हजार 929 महिला मतदाता तथा 17 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

कलेक्टर ने बताया कि फार्म 06 के लिए कुल 12 हजार 667 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 11 हजार 966 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए। इसी प्रकार फार्म 07 के अंतर्गत नाम विलोपन के लिए 05 हजार 758 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें प्रक्रिया के अनुरूप 03 हजार 945 नाम विलोपित किए गए। फार्म 08 के अंतर्गत त्रुटिसुधार के लिए कुल 02 हजार 603 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 02 हजार 225 मतदाताओं का प्रक्रिया के अनुरूप त्रुटिसुधार किया गया। गौरतलब है कि मतदाता सूची के संबंध में जानकारी टोल फ्री नम्बर 1950 से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है तथा आनलाईन आवेदन voterportal.eci.gov.in, http://www.nvsp.in पर किया जा सकता है। मतदाताओं की सुविधा के लिए voter Helpline app भी बनाया गया है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, संबंधित विभाग के अधिकारी और विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!