गरियाबंद

जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए संचालित कोचिंग के लिए अतिथि शिक्षक की भर्ती हेतु वॉक इन इन्टरव्यू 14 मार्च को

गरियाबंद, ट्रैक सिटी/ जिला प्रशासन, गरियाबंद द्वारा शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद में प्रतियोगी परीक्षाओं (सी.जी.पी.एस.सी., व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रयास कोचिंग संचालित किया जा रहा है। उक्त कोचिंग में पंजीकृत विद्यार्थियों को
भारतीय इतिहास एवं कला संस्कृति, भारतीय भूगोल एवं अर्थशास्त्र, भारत का संविधान व सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं समसामयिकी घटनाक्रम इत्यादि विषय के अध्यापन हेतु 06 माह की अवधि तक अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है। उक्त शिक्षकीय कार्य हेतु अस्थायी रूप से योग्य व अनुभवी आवेदकों के लिए 14 मार्च 2024, गुरूवार को प्रातः 10.00 बजे से शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद में वॉक इन इन्टरव्यू का आयोजन किया जायेगा। इच्छुक आवेदक उक्त तिथि को शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। उक्त इन्टरव्यू पूर्व में 12 मार्च को आयोजित था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थागित किया गया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!