मुंगेली

जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय में 10 मार्च को होगा महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन

प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअल माध्यम से महिलाओं को करेंगे सम्बोधित

उप मुख्यमंत्री श्री साव जिला स्तरीय सम्मेलन में होंगे शामिल

मुंगेली, 09 मार्च / महतारी वंदन योजना के तहत जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालयों में 10 मार्च को दोपहर 12 बजे महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से महिलाओं को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से संवाद करेंगे। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त की राशि का अंतरण किया जाएगा। जिसमें जिले के हितग्राही भी शामिल है। जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित आदर्श कृषि उपज मण्डी परिसर में किया जायेगा। इसी तरह कबीर भवन लोरमी और मंगल भवन पथरिया में विकासखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
जिला स्तरीय सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले करेंगे। कलेक्टर राहुल देव ने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एस. के. सिंह ने बताया कि सम्मेलन में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 01 मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!