कोरिया(ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ के माटिपुत्र रायगढ़ के निवासी लेफ्टिनेन्ट कर्नल जितेन्द्र कुमार देवांगन ने 09 सितम्बर 2025 को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, बैकुण्ठपुर, में पदभार ग्रहण किया है। ये जिला रायगढ़ के प्रथम और छत्तीसगढ़ के चौथे थल सेना अधिकारी है जिनकी नियुक्ति इस पद पर हुई है। कर्नल देवांगन ने कोरिया जिला एवं एम०सी०बी० जिले के समस्त भुतपूर्व सैनिकों, सैन्य विधवाओं को राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाली नवीनतम कल्याणकारी योजनाओं, आर्थिक अनुदान को दिलवाने का संकल्प लिया है। संचालनालय सैनिक कल्याण, छत्तीसगढ़ के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में जिला कोरिया के समस्त भुतपूर्व सैनिक लाभवान्वित होंगे।
