कोरबा

जिले के कुसमुंडा कोयला खदान में फिर हुई आगजनी-वाहन जलकर खाक

कोरबा,30 नवंबर (ट्रैक सिटी) सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एक तरफ सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। वही दूसरी ओर एक बार एसईसीएल खदान में फिर आगजनी हुई है। बताया जा रहा है कि कुसमुंडा खदान में करोड़ो का सरफेस माइनर मशीन जल कर खाक हुआ। फिलहाल घटना में किसी तरह की जनहानि की बात सामने नही आई है।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button