एमसीबी

जिले में अब तक 1072.4 मिमी औसत वर्षा की गयी दर्ज।

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 01 जून से 26 सितंबर 2024 तक 1072.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 1225.2 मिमी मनेन्द्रगढ़ तहसील में तथा न्यूनतम 958.0 मिमी खड़गवां तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील केल्हारी में 1195.6 मिमी, तहसील चिरमिरी में 988.7 मिमी, तहसील कोटाडोल में 1074.4 मिमी, तहसील भरतपुर में 992.7 मिमी तथा तहसील खड़गवां में 958.0 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button