मुंगेली

जिले में गणेश विसर्जन एवं ईद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

समाज के लोगों ने त्यौहारों को भाईचारे एवं आपसी सहयोग के साथ मनाने लिया संकल्प

 

 

मुंगेली (ट्रैक सिटी) जिले में आगामी दिनों में होने वाले गणेश विसर्जन एवं ईद पर्व को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि जिले में छोटे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन 06 सितंबर को तथा बड़े-बड़े गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन 07 सितंबर को किया जाएगा। विसर्जन यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।


अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि पुलिस बल, नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे एवं साउंड सिस्टम का संचालन निर्धारित समय-सीमा व ध्वनि सीमा के अंतर्गत ही किया जाएगा। धार्मिक यात्रा के मार्गों को पहले से साफ-सफाई कर दुरुस्त किया जाएगा तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीम मुस्तैद रहेगी। इसी तरह ईद पर्व पर भी लोगों से अपील की गई कि वह आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ पर्व मनाएं। प्रशासन ने कहा कि ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मस्जिदों एवं ईदगाह के आसपास विशेष प्रबंध किए जाएंगे। साथ ही पेयजल, विद्युत और साफ-सफाई की सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी।
जनप्रतिनिधियों एवं समाज के गणमान्य लोगों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुंगेली जिला हमेशा से सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक रहा है। गणेशोत्सव और ईद जैसे पर्व मिलजुल कर मनाने से समाज में एकता और आपसी सहयोग की भावना और प्रगाढ़ होगी। इस दौरान सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए त्यौहारों को भाईचारे एवं आपसी सहयोग के साथ मनाने का संकल्प लिया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज, नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, एसडीओपी मयंक तिवारी सहित पुलिस विभाग व नगर पालिका के अधिकारी, गणमान्य नागरिक दीनानाथ केशरवानी, विभिन्न समाज के पदाधिकारी एवं गणेशोत्सव समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button