मुंगेली

जिले में धान के अवैध परिवहन पर कार्यवाही जारी, 54 क्विंटल धान जब्त

 

मुंगेली (ट्रैक सिटी) कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के उपार्जन केन्द्रों में अवैध धान खपाने वाले कोचियों, बिचौलियों और धान के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस हेतु तीनों अनुविभाग अंतर्गत संयुक्त दल का भी गठन किया गया है। इसी कड़ी में तहसील लोरमी अंतर्गत ग्राम खेकतरा में अवधेश सिंह ठाकुर पिता धीरेंद्र द्वारा 24 क्विंटल धान का अवैध परिवहन किए जाने और फुटकर व्यापारी संजीव पिता लखकू रात्रे के यहां निर्धारित मात्रा से अधिक धान होने पर कुल 54 क्विंटल अवैध धान की जब्ती कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। इस दौरान तहसीलदार लोरमी, मंडी उपनिरीक्षक देवराज जगत और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button