एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के मार्गदर्शन और नेतृत्व में आज जिला अस्पताल मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका निगम चिरमिरी के महापौर माननीय रामनरेश राय ने शिशु संरक्षण अभियान का उद्घाटन करते हुए स्वयं बच्चों को विटामिन-ए और आयरन सिरप पिलाकर इस जनहितकारी कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र राय और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एम.डी. वसीक अस्दक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत छह माह से 59 माह तक की आयु वाले बच्चों को आयरन-फोलिक एसिड सिरप तथा नौ माह से 59 माह तक के बच्चों को विटामिन-ए सिरप पिलाया जाएगा। इसके साथ ही जिन बच्चों का वजन कम है या जो कुपोषण की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर पौष्टिक आहार और आवश्यक चिकित्सकीय देखभाल प्रदान की जाएगी ताकि वे स्वस्थ्य और सुरक्षित रह सकें।
शिशु संरक्षण माह 29 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक पूरे जिले में मनाया जाएगा और इस दौरान विटामिन-ए व आयरन सिरप का वितरण, संपूर्ण टीकाकरण की सुविधा और कुपोषित बच्चों के लिए विशेष देखभाल की व्यवस्था की जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी बच्चों को रोगमुक्त, स्वस्थ और सुरक्षित रखना है ताकि आने वाली पीढ़ी मजबूत आधार के साथ विकसित हो सके। इसी क्रम में अंधत्व निवारण कार्यक्रम अंतर्गत पांच बच्चों को दृष्टि सुधार हेतु चश्मे का वितरण भी किया गया जिससे यह संदेश स्पष्ट हुआ कि यह अभियान बच्चों के समग्र स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल है । कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा जिन्होंने संपूर्ण अभियान के संचालन और समन्वय की जिम्मेदारी निभाई। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष प्रताप सिंह, जिला अस्पताल के सभी विशेषज्ञ डॉक्टर, जिला DPHN लक्ष्मी रजक, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य अमला और कर्मचारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास कुमार पोद्दार और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. रमन ने भी ब्लॉक स्तर पर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया और वहां पर उपस्थित बच्चों को विटामिन-ए एवं आयरन सिरप पिलाकर माता-पिता को बच्चों के पोषण और सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया। यह सुनिश्चित किया गया कि जिले के प्रत्येक गांव, प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र और प्रत्येक टीकाकरण सत्र में बच्चों को इस अभियान का लाभ मिले। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने यह भी तय किया है कि शिशु संरक्षण माह के दौरान प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आयोजित सभी टीकाकरण सत्रों में नौ माह से 59 माह तक के बच्चों को विटामिन-ए सिरप पिलाना अनिवार्य रूप से किया जाएगा। स्वास्थ्य अमला घर-घर जाकर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे।