सूरजपुर

जिले में सड़क एवं सड़क जैसी परिस्थिति रहने वाले बच्चों का किया गया सर्वेक्षण।

सर्वेक्षण में सूरजपुर के 8 हॉटस्पॉट सहित अन्य विभिन्न स्थानों में चिन्हांकन एवं रेस्क्यू हेतु चलाया गया अभियान।

(ट्रैक सिटी)/ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, रायपुर के निर्देश पर सूरजपुर जिले में सड़क एवं सड़क जैसी परिस्थिति  में   रहने वाले बच्चों का सर्वेक्षण किया गया जिला कलेक्टर एस.जयवर्धन के आदेश पर महिला एवं बालविकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जासयवाल के नेतृत्व में  बच्चो का सर्वेक्षण सूरजपुर के सभी 8 हॉट स्पॉट सहित अन्य विभिन्न स्थानों में चिन्हाकन एवं रेस्क्यू हेतु अभियान चलाया गया।

उक्त संयुक्त टीम के द्वारा किराना दुकान, होटल, गैरेज, ईंट भट्टा एवं कारखानों में निरीक्षण किया गया। जिसमें भिक्षावृत्ति में संलिप्त, बाल श्रम में लगे, घुमन्तु बच्चे, स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों की पूछताछ की गई उपरोक्त सर्वेक्षण में सूरजपुर विश्रामपुर, प्रेमनगर, रामानुजनगर, भैयाथान, भटगांव, जरही स्थानों का सर्वेक्षण किया गया। कार्यक्रम 12 जून से 30 जून तक सर्वेक्षण किया गया, सर्वेक्षण कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, चाईल्ड लाईन सम्मिलित है। उक्त चिंहाकन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, अंजनी साहू सामाजिक कार्यकर्ता, पवन धीवर आउटरीच वर्कर, चाईल्ड लाईन से जनार्दन यादव, दिनेश यादव, रमेश साहू, प्रकाश राजवाडे, श्रम विभाग से एम पी कादरी, पी एस एक्का, डोलामणी मांझी श्रम निरीक्षक एवं विवेक गुप्ता, ललित दुबे नगर सैनिक एवं पुलिस विभाग से हरी शंकर सिंह उपस्थित रहे।

 

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button