एमसीबी

जिले में हुआ नशामुक्त मैराथन दौड़ का आयोजन, युवाओं ने दौड़ते हुए दिया नशामुक्त का संदेश।

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नशामुक्त भारत अभियान को जनजागरूकता से जोड़ते हुए रविवार को आत्मानंद विद्यालय मनेन्द्रगढ़ से आमाखेरवा परेड ग्राउंड तक भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रातः 7 बजे प्रारंभ हुई इस दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ भागीदारी की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव रहीं, जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। यह दौड़ पुरुष एवं बालिका वर्ग में विभाजित रही और दोनों ही वर्गों में युवाओं ने दमखम दिखाते हुए नशामुक्त समाज का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा ने प्रतिभागियों को नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प भी दिलवाया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव ने अपने संबोधन में युवाओं से नशे से दूर रहने और शिक्षा व खेलों के महत्व को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र पटवा ने भी अपने उद्बोधन में नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सभी को प्रेरित किया। मैराथन में विजेताओं ने भी अपनी मेहनत से पहचान बनाई। पुरुष वर्ग में उदरस सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 2100 रुपए का पुरस्कार जीता, द्वितीय स्थान पर लवकेश रहे जिन्हें 1500 रुपए और तृतीय स्थान पर अभरदीप रहे जिन्हें 1100 रुपए प्रदान किए गए। महिला वर्ग में माही प्रथम रहीं और उन्हें 2100 रुपए का पुरस्कार मिला, सुमन उदय द्वितीय स्थान पर रहीं जिन्हें 1500 रुपए तथा पुतिमा तृतीय स्थान पर रहीं जिन्हें 1100 रुपए का पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इन्दिरा मिश्रा, एसडीएम लिंगराज सिदार, तहसीलदार विनीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर. पी. मिरे, सीएमओ इसहाक खान, जिला खेल अधिकारी विनोद जायसवाल, खेल अधिकारी अब्दुल अलीम, मनोज कुमार शुक्ला, रामचरित्र द्विवेदी, रणधीर ठाकुर, किशोर दास, शिव कुमार चौधरी, गोविंद कुंभकार एवं टी. विजय गोपाल सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित यह मैराथन जिले में न केवल खेल भावना का उत्सव बनी बल्कि समाज में नशा छोड़कर स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ने का सशक्त संदेश भी दे गई।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button