रायपुर (ट्रैक सिटी) कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने जिले में जेम पोर्टल से खरीदी करने के लिए प्रक्रियाओं का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति बनाई जाएगी, जो सभी विभागों द्वारा जेम पोर्टल से की जाने वाली खरीदी का निरीक्षण करेगी। यह समिति प्रक्रियाओं के उचित ढंग से पालन और खरीदे जाने वाले सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी। यह समिति अपर कलेक्टर मनीष मिश्रा के अध्यक्षता में बनाई जाएगी।
कलेक्टर डॉ सिंह ने यह निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के परिपालन में दिया है। इस समिति में अपर कलेक्टर मनीष मिश्रा के अलावा अन्य सदस्यों के रूप में आयुक्त नगर निगम बीरगांव, महाप्रबंधक उद्योग विभाग, जिला कोषालय अधिकारी और जिला सांख्यिकी अधिकारी होंगे।