कोरबा, 12 नवंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में ग्राम पताढ़ी के पास रेल ओवरब्रिज का निर्माण कर रही एक ठेका कंपनी के गोदाम में धावा बोलकर लोहे का एंगल सहित अन्य सामान की चोरी की बात बताई जा रही हैं। इसकी कीमत लगभग छह लाख रुपए ठेका कंपनी के द्वारा बताई जा रही है। ठेका कंपनी की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
बताया जा रहा हैं कि ग्राम पताढ़ी के पास ठेका कंपनी रेलवे के लिए ओवरब्रिज बना रही है। इसके लिए कंपनी ने एक स्थान पर अस्थाई गोदाम बनाया है। इसमें निर्माण सामाग्री को रखा गया हैं। कंपनी के गोदाम से चोर लोहे का एंगल और अन्य सामान उठाकर ले गए। इसकी कीमत लगभग लगभग छह लाख रुपए बताई जा रही है।
गौरतलब है कि उरगा क्षेत्र मे चोरी की यह पहली घटना नही है। इससे पहले भी चोर गिरोह ने टावर के एंगल की चोरी की थी। मामले में कई आरोपी पकड़े भी गए थे। इसके बावजूद चोरी पर अंकुश नही लग पा रहा। बहरहाल रेलवे के निर्माणाधीन ओवरब्रिज से हुई चोरी के मामले में पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है।