कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले के गेवरा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर के दौरान चिकित्सक पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार देर शाम कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन (सीएमओएआई) गेवरा क्षेत्र के अधिकारियों ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदी बाजार क्षेत्र के एक गांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान नेहरू शताब्दी अस्पताल, गेवरा में पदस्थ चिकित्सक डॉ. अर्पण विश्वास पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक हमला कर दिया गया। इस निंदनीय घटना से अधिकारियों में भारी रोष व्याप्त है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और एकजुटता के साथ घटना के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। अधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व भी भूमि एवं राजस्व (लैंड एंड रेवेन्यू) विभाग के अधिकारी शिखर सिंह चौहान के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है, लेकिन अब तक जिम्मेदारों के खिलाफ कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के चलते अधिकारी भय और असुरक्षा के माहौल में कार्य करने को मजबूर हैं। प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों ने कहा कि वे अपने सम्मान, सुरक्षा और सुरक्षित कार्यस्थल को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं।
कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन गेवरा क्षेत्र के अधिकारियों ने कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन एवं छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही अधिकारियों ने आगामी एक सप्ताह तक काला फीता पहनकर विरोध प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय भी लिया है।

