NEWS

*डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन आडिटोरियम परिसर में होगा राज्योत्सव का आयोजन

 

मंत्री लखनलाल देवांगन होंगे मुख्य अतिथि

छत्तीसगढ़ी गायक सुनील सोनी सहित अन्य कलाकार देंगे प्रस्तुति

कलेक्टर-एसपी ने किया आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

कोरबा (ट्रैक सिटी) जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का आयोजन शहर के डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन आडिटोरियम परिसर घण्टाघर चौक में 5 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनलाल देवांगन,उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। जिसमें स्थानीय कलाकारों को मौका दिए जाने के साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक सुनील सोनी,अंतरराष्ट्रीय कथक कलाकार सुश्री प्रीति चंद्रा,अश्विक साव द्वारा कथक, पार्थ यादव द्वारा तबला, अनीश म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा सुगम संगीत प्रस्तुति दी जायेगी।

 


आज कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर अजीत वसन्त और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए मंच पर अतिथियों की बैठक व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, विभागीय स्टॉल, लाइट एवं साउंड व्यवस्था, आमनागरिको के आवागमन, बेरिकेडिंग, पार्किंग स्थल, कलाकारों के लिए आवश्यक व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के स्थानीय कलाकारों को भी अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्यस्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में रंगोली बनाने, दीप जलाने के संबंध में भी निर्देशित किया। कलेक्टर ने एसडीएम कोरबा श्री सरोज महिलांगे को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश तथा कलाकारों के रुकने एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। एसपी द्वारा पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में निर्देशित किया गया। यहाँ विभागीय स्टालों के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएग।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button