महासमुंद

तालाब के पार में जुआ खेलते 13 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे।

जुआरियों के पास से नगदी रकम 23910 रूपये एवं 08 नग मोबाईल , 06 नग मोटर सायकल बरामद।

 

महासमुंद,04 नवंबर (ट्रैक सिटी )छत्तीसगढ में आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये एवं आचार सहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में सायबर सेल की टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ खेलने एवं जुआ खिलाने वाले के ऊपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

 थाना महासमुन्द क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04.11.2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग ग्राम बिरकोनी बडा तलाब के पार में ताश के 52 पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना तस्दीक पर थाना महासमुन्द एवं सायबर सेल महासमुंद के संयुक्त टीम एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बिरकोनी तलाब के पास जाकर रेड कार्यवाही किया जिसमें 13 जुआडियान को घेराबंदी कर पकडा गया। जो जुआडियान (01) तेजराम निषाद पिता भोलाराम निषाद उम्र 25 वर्ष निवासी बिरकोनी थाना महासमुन्द (02) दुष्यंत निषाद पिता रामसागर निषाद उम्र 26 वर्ष साकिन बिरकोनी थाना महासमुन्द (03) वेदलाल साहू पिता उत्तम कुमार साहू उम्र 31 वर्ष वार्ड नं 30 श्रीराम कालोनी महासमुन्द (04) टेक राम साहू पिता केशव साहू उम्र 21 वर्ष ग्राम निसदा थाना आरंग जिला रायपुर (05) विनोद साहू पिता जनक साहू उम्र 37 वर्ष निसदा थाना आरंग जिला रायपुर (06) चन्दन कन्नौजे पिता मनहरण कन्नौजे उम्र 31 वर्ष ग्राम निसदा थाना आरंग जिला रायपुर (07) नरसिंग यादव पिता मनीहार यादव उम्र 40 वर्ष ग्राम बिरकोनी थाना महासमुन्द (08) देवनाथ साहू पिता राम कुमार साहू उम्र 42 वर्ष ग्राम बिरकोनी थाना महासमुन्द (09) शिव प्रसाद यादव पिता सुखु राम यादव 39 वर्ष वार्ड नं 24 कुम्हार पारा महासमुन्द (10) चिंता कुमार ऑवडे पिता गनेशु ऑवडे उम्र 24 वर्ष निवासी तेन्दुवाही थाना तुमगांव जिला महासमुन्द (11) गिरधारी यादव पिता स्व0 देडहाराम यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम चिखली हल डीडी कालोनी आरंग थाना आरंग जिला रायपुर (12) अमर कुमार पटेल पिता खेलत राम पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी कुम्हारपारा नयापारावण भाठा महासमुन्द (13) नरेन्द्र चन्द्राकर पिता तेजन लाल चन्द्राकर उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम बिरकोनी थाना जिला महासमुन्द (छ0ग0) के संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 23910 रूपये एवं 08 नग विभिन्न कंपनी मोबाईल कीमती लगभग 80000 रूपये , 06 नग मोटर सायकल कीमती लगभग 220000 रूपये कुल कीमती 323910 (तीन लाख तेईस हजार नौ सौ दस) रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध /धारा छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की संशोधित धारा 3(2) के तहत् कार्यवाही की गई।

सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन मे थाना प्रभारी महासमुन्द निरीक्षक नरेन्द्र राठौर , सउनि. चम्पू कुमार साहू, टीकाराम सारथी, सायबर सेल की टीम एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम के द्वारा किया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!