NEWS

तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़कर गिरा, बाल-बाल बचा चालक।

(ट्रैक सिटी)/ अंबिकापुर-लखनपुर मार्ग (NH-130) पर शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार से दौड़ रहा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी पुलिया से टकराया और उसे तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि चालक समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर अंबिकापुर की ओर से लखनपुर दिशा में जा रहा था। पुलिया के पास पहुंचते ही वाहन का संतुलन बिगड़ गया। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार के साथ वाहन में आई तकनीकी खराबी के कारण चालक ट्रेलर को नियंत्रित नहीं कर सका। गिरने के दौरान ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने NH-130 के इस हिस्से में लगातार हो रहे हादसों पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि मार्ग पर सुरक्षा उपाय पर्याप्त नहीं हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा प्रावधान मजबूत करने, चेतावनी संकेत बढ़ाने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाने की मांग की है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button