रायपुर

तेलघानीनाका क्षेत्र में जाम के समाधान हेतु व्यापारियों, गोदाम संचालकों की ली गयी बैठक

 

रायपुर (ट्रैक सिटी) स्टेशन क्षेत्र, तेलघानी नाका, भैसथान इत्यादि क्षेत्र में पीक आवर्स में लगातार जाम लगने पर नागरिकों की परेशानी को देखते हुए समाधान के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद के निर्देशानुसार उस क्षेत्र के व्यापारियों, गोदाम संचालकों का बैठक डॉ. प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बुलाया गया। बैठक में गुरजीत सिंह व सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात व नगर निगम के टीम प्रहरी अतिक्रमण कार्यवाही के एसडीओ श्री अमित सरकार उपस्थित हुए एवं 40 व्यापारी व गोदाम ट्रांसपोर्ट संचालक उपस्थित हुए । अधिकारियों ने बताया कि शाम के समय में सभी शासकीय कार्यालय बंद होते है और लोग अपने निवास जाने हेतु स्टेशन जाते है। स्टेशन पहुॅच मार्गों में लगातार मालवाहकों के आवागमन के कारण जाम की स्थिति निर्मित होती है। पीक आवर्स में हल्के मालवाहक वाहनों को बंद करने से आपके व्यवसाय में क्या प्रभाव पड़ेगा तब व्यपारियों ने तेलघानी नाका क्षेत्र में लगने वाले जाम को रोकने के लिए निम्नानुसार उपाय सुझाए:-


01. गोदाम ट्रासंपोर्टर्स को रायपुर शहर से बाहर एक स्थान पर कहीं विस्थापित किया जाए जहॉ हम सभी शिफ्ट हो सके।
02. अग्रसेन चौक के सिगनल को बंद किया जाए, सिगनल चालू रहने से अधिक जाम लगता है।
03. पंजाब दाल मिल गली से रांग साइड निकलने वाले गाड़ियों पर कार्यवाही की जाए।
04. तेलघानी नाका अंडरब्रिज को केवल जाने के लिए तथा ओवर ब्रिज को केवल आने के लिए वन वे किया जाए।
05. तेलघानी नाका चौक में यातायात पुलिस की ड्यूटी लगायी जाए।
06. तेलघानी नाका चौक के पास स्थित शराब भट्ठी को विस्थापित किया जाए।
07. अग्रसेन चौक के पहले स्थित अगरू होटल को स्थान देकर विस्थापित किया जाए।
08. भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन में प्रवेश की छूट समय को रात्रि 11.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक किया जाए।
09. हल्के मालवाहक वाहनों को शाम 05.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक तेलघानी नाका, स्टेशन क्षेत्र में प्रवेश व आवागमन बंद कराया जाए।
10. फल ठेला व अस्थायी दुकानदार तथा दुकान के बाहर समान रखने वालों पर नगर निगम अतिक्रमण की टीम लगातार कार्यवाही करें।

अधिकारियों ने व्यपारियों से कहा की आपके मांगो पर जिला प्रशासन व नगर निगम से चर्चा करने का आश्वासन दिया। आप लोग शाम के समय 05.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक मालवाहक वाहनों से गोदाम में सामान न मंगवाये इससे व्यापारियों को पता रहेगा कि ट्रांसपोर्टर इस समय सामान नही लेते तो नही भेजेंगे,जिससे मालवाहक वाहनों का आवागमन कम होगा। गोदाम संचालक ट्रांसपोर्टरों ने शाम को बुकिंग नही लेने पर अपनी सहमति दी। नगर निगम के अधिकारी से अतिक्रमण हटाने प्रतिदिन कार्यवाही करने की मांग की गयी।

अपील:- रायपुर पुलिस तेलघानीनाका, भैंसथान, मौदहापारा, केलकर पारा, गंज मंडी, अग्रसेन चौक क्षेत्र के व्यापारियों से अपील करती है कि शाम को पीक आवर्स में हल्के मालवाहक वाहनों से सामान परिवहन कार्य को कम करें। दुकानों के सामने सामानों को फैलाकर न रखें, दुकान सीमा क्षेत्र में ही रखें। दुकानों के सामने मालवाहक वाहनों को अधिक समय तक खड़ा कर लोडिंग-अनलोडिंग न करें। यातायात नियमों का पालन करते हुए शहर की व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button