कोरबा

थाना उरगा एवं साइबर सेल कोरबा की संयुक्त टीम द्वारा डीजल चोर गिरोह पर की गई कार्यवाही।

आरोपियों के कब्जे से 01 मारुति स्विफ्ट कार CG10BK5524 एवं 03 जरिकेन में भरा करीब 105 लीटर डीजल जप्त

कोरबा,03 मार्च (ट्रैक सिटी न्यूज़) वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में उरगा पुलिस के द्वारा दिनांक 28.02.2023 को प्रार्थी कार्तिकेश्वर प्रसाद निवासी राताखार कोरबा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 26.02.2023 के रात्रि को डी.बी. फ्यूल्स पताढ़ी के पास खड़ी टेलर वाहन से डीजल चोरी हो गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना उरगा पुलिस एवं साइबर सेल कोरबा की टीम द्वारा अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए लगाया गया। इसी क्रम में मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त होने पर खिसोरा का रहने वाला अविनाश तथा जावलपुर निवासी दिलेश्वर साहू डीजल चोरी कर घर में रखे हैं। सूचना पर उक्त दोनों संदेही आरोपियों को धर दबोचा गया पूछताछ करने पर यश उर्फ कीर्ति के साथ मिलकर डीजल चोरी कर बिक्री करना बताएं तथा उसके कब्जे से 03 जरिकेन में भरा करीब 105 लीटर डीजल एवम घटना में प्रयुक्त मारुति स्विफ़्ट कार CG10BK5524 को बरामद किया गया। आरोपी अविनाश राठौर एवं दिलेश्वर साहू के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा यश उर्फ कीर्ति घटना को अंजाम देकर फरार है जिसकी पता तलाश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी, स.उ.नि. बलीराम निराला, प्रधान आरक्षक विजय कुर्रे, आरक्षक नितेश तिवारी साइबर सेल कोरबा की टीम से स.उ.नि राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, राम पांडे, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, राजेश कंवर, आरक्षक प्रशांत सिंह, डेमन ओगरे, सुशील यादव, रितेश शर्मा की अहम भूमिका रही।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!