कोरबा

दमा दम के साथ नही नियम एवं संयम से आयुर्वेद की इस चमत्कारी दिव्य औषधि के सेवन से जड़ से जाता है – डॉ.नागेंद्र शर्मा।

श्वास (कफज) रोगों के लिये लाभकारी श्वास मित्र काढ़ा निशुल्क पिलाया गया।

 

कोरबा (ट्रैक सिटी) अरसे से श्वसन संबंधी बीमारियों से जूझ रहे सैकड़ों रोगियों को 06 अक्टूबर 2025 सोमवार को शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्वास दमा रोग से मुक्ति हेतु सेवन की जाने वाली चित्रकूट की प्रसिद्ध दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण एवं श्वास रोगों के लिये निशुल्क आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी, पंचकर्म, षटकर्म, योग एवं ग्रह चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परीषद, आरोग्य भारती एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका कोरबा में किया गया। जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। इस संबंध में संस्थान के प्रमुख चिकित्सक डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि वंशानुगत और प्रदुषण जन्य कारणों से श्वास दमा सम्बंधी रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसमे विभिन्न तरह के उपचार पद्धतियों से उपचार कराने के बावजूद रोगी को अपेक्षित लाभ नही मिल पा रहा है , वहीँ आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति जो लोगो को वर्षों से विशुद्ध एवं निरापद चिकित्सा प्रदान कर रही है जिसमे श्वास दमा संबंधी रोगों से निजात दिलाने के लिए हर तरह के दुष्प्रभाव से रहित एक चमत्कारिक औषधि जो की चित्रकूट के महात्मा जी द्वारा वर्षों के अनुसन्धान के पश्चात् तैयार की गई है जिसका विधिपूर्वक उपयोग शरद पूर्णिमा में करने पर शत प्रतिशत लाभ होता है। नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया इस तरह की भ्रांति फैली हुई है कि दमा दम के साथ जाता है अर्थात ठीक नही होता सर्वथा गलत है ,अपितु संयम नियम औऱ अनुपान का सही ढंग से पालन कर नियमपूर्वक इस दिव्य औषधि का सेवन करने से दमा का ही दम निकल जाता है और दमा रोगी को इस रोग से जड़ से मुक्ति मिल जाती है ।इसी दिव्य औषधि का पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका कोरबा द्वारा निशुल्क वितरण किया गया एवं औषधि सेवन के नियम पथ्य अपथ्य के बारे में दिया निशुल्क परामर्श अंचल के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, नाड़ीवैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा एवं नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण द्वारा निशुल्क दिया गया। साथ ही श्वास (कफज) रोगों के लिये लाभकारी श्वास मित्र काढ़ा भी निशुल्क पिलाया गया।शिविर में कोरबा जिले के ही नही अपितु जांजगीर-चाम्पा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कवर्धा , अंबिकापुर, कोरिया, रायपुर, दुर्ग, जशपुर आदि जिलों के सैकड़ों मरीजों ने दिव्य औषधि निशुल्क प्राप्त करने के साथ-साथ इस दिव्य औषधि का सेवन कर लाभ प्राप्त करने वालों लोगों ने अपने अनुभव भी साझा किये। साथ ही ईस दिव्य औषधि को पाकर अत्यंत प्रसन्नता प्रकट करते हुये श्री शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिवकुमार शर्मा संस्थान के चिकित्सक नाड़ीवैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा एवं नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण को इस दिव्य औषधि को सहज उपलब्ध कराने एवं संबंधित परामर्श प्रदान करने हेतु पर बहुत बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद दिया। शिविर में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, पंचकर्म थेरेपीस्ट राजकुमार पटेल, पिंकी बरेठ, सुरभि कुंभकार के अलावा नेत्रनन्दन साहू, कमल धारीया, अरुण मानिकपुरी, अश्वनी बुनकर, मनीष कौशिक, तोरेंद्र सिंह, महेंद्र साहू, देवबली कुंभकार, कमला कुंभकार, राजेश प्रजापति, राकेश इस्पात, सिद्धराम शाहनी, सिमरन जायसवाल, बिंदु सिंह, वीरेंद्र सोनी एवं बबलु सोनी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button