NEWS

दशम श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन 14 सितंबर को, देशभर से आएंगे प्रख्यात गायक, कोरबा के ग्राम बुंदेली में होगा आयोजन,

 

कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा की पावन धरा पर इस वर्ष छत्तीसगढ़ के सभी श्याम प्रेमियों के लिए 14 सितंबर को दशम श्री श्याम अखाड़ा का भव्य आयोजन ग्राम बुंदेली में किया जा रहा है,

यह आयोजन शनिवार 14 सितंबर सुबह 11:15 से शुरू होकर दूसरे दिन रविवार की सुबह बाबा श्याम की आरती के साथ समाप्त होगा, इतना लंबा चलने वाला श्री श्याम भजनों का आयोजन संभवत छत्तीसगढ़ में कोरबा की पावन धारा में पहली बार संभव हो सका है.

दशम श्री श्याम अखाड़ा आयोजन की खूबसूरती का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इस आयोजन में देशभर से प्रख्यात गायक बाबा श्याम के भजनों के साथ अपने प्रस्तुति देंगे,

भाव-अरदास-समर्पण के संगम के दौरान बाबा श्याम की अखंड रसोई भी चलती रहेगी जिसमें श्याम भक्त बाबा का प्रसाद ग्रहण करेंगे, श्री धाम वृंदावन से पधारे आचार्य श्री आनंद कृष्ण ठाकुर के द्वारा 300 किलो फूलों के साथ वृंदावन की होली का आनंद भी श्याम प्रेमी कार्यक्रम के दौरान उठाएंगे.

आयोजन कर्ताओं द्वारा बाबा का भव्य दरबार सजाने की तैयारी शुरू कर दी गई है, इस दौरान अखंड ज्योत, श्री श्याम खजाना, छप्पन भोग, और चुनरी उत्सव भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे. आपको बता दें कि ग्राम बुंदेली में ही श्याम भजनों के विख्यात गायक कन्हैया मित्तल द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुति 2 साल पहले दी गई थी, आयोजन समिति ने कोरबा सहित छत्तीसगढ़ के श्याम प्रेमियों को इस आयोजन में आमंत्रित किया है.

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button