कोरबा (ट्रैक सिटी) दिनांक 15 .1. 2026 को कलेक्ट्रेट कोरबा में समग्र शिक्षा अंतर्गत में जिले से 05 पूर्ण दृष्टि बाधित दिव्यांग बालक- बालिकाओं को समावेशी शिक्षा अंतर्गत समग्र शिक्षा रायपुर से प्राप्त एजुकेशनल कीट(स्मार्टफोन, स्मार्ट कैन, स्मार्ट वॉच ,स्टडी एलइडी लैंप ,मोबाइल स्कैनर स्टैंड ,सिग्नेचर गाइड ,टॉकिंग कैलकुलेटर,आदि) सामग्री का वितरण जिलाधीश कोरबा कुणाल ददावत के द्वारा बच्चों के शिक्षण में सहयोग व digitalization को बढ़ावा देने व दिव्यांग बच्चों को आधुनिकीकरण शिक्षा से जोड़ने हेतु किट का वितरण जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय ,जिला मिशन समन्वयक बल्लभ दास वैष्णव, बीआरपी (समावेशी शिक्षक ) जावेद अख्तर ,ज्वाला सिंह सोलंकी एवं श्रीमती अरुणा शर्मा और एक कदम और के एनजीओ से आशुतोष के उपस्थिति एवं समन्वय से किया गया।
Leave a Reply

