कोरबा (ट्रैक सिटी)/ दीपका क्षेत्र में प्रस्तावित खदान विस्तार योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने जमीनी स्तर पर गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा गुरुवार को हरदी बाजार एवं आसपास के इलाकों में पहुंचे, जहां उन्होंने जमीन और मकानों की चल रही नापी प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
खदान विस्तार के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में भूमि, आवास और अन्य परिसंपत्तियों का सर्वे युद्धस्तर पर किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार अब तक 500 से अधिक मकानों व भूखंडों की माप-जोख पूरी कर ली गई है। शेष बचे सर्वे कार्य को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परियोजना की अगली प्रक्रियाएं बिना विलंब आगे बढ़ सकें।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सर्वे टीम के कार्यों की समीक्षा की और मौके पर मौजूद ग्रामीणों व प्रभावित परिवारों से संवाद किया। उन्होंने नापी से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी ली और प्रभावित हितग्राहियों को आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पर भी ध्यान दिया।
ग्रामीणों ने पुनर्वास, मुआवजा, वैकल्पिक आवास और रोजगार को लेकर अपनी अपेक्षाएं प्रबंधन के समक्ष रखीं। इस पर महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा ने स्पष्ट किया कि सभी मामलों में नियमों के तहत निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी तथा पात्र हितग्राहियों को पूरा लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खदान विस्तार से जुड़ी सभी गतिविधियों में पारदर्शिता और मानवीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी जा रही है। जिला प्रशासन के सहयोग से सर्वे और पुनर्वास संबंधी कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण किए जाएंगे।
SECL प्रबंधन का मानना है कि दीपका खदान विस्तार से कोयला उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी, साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे, जिससे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को बल मिलेगा। महाप्रबंधक की मैदानी मौजूदगी से स्थानीय लोगों में परियोजना को लेकर भरोसा और विश्वास बढ़ा है।

