कोरबा

दीपका पुलिस ने जब्त किया लगभग तैंतीस लाख का फटाका

कथित आरोपियों से 67 कार्टून फटाका जप्त कर विस्फोटक अधिनियम की गयी कार्यवाही

कोरबा,02 नवंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों/अवैध विस्फोटक पदार्थ पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राबिंसन गुरिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी दीपका अश्वनी राठौर के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम द्वारा 01 नवंबर को अवैध फटाका भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की हैं। सुचना प्राप्ति पर कटघोरा रोड दीपका के रिहायसी इलाके में एक व्यवसायी ने फटाके का अवैध भण्डारण कर रखा है जो जन सामान्य के लिए संकटापन्न है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कटघोरा रोड दीपका आरोपी के मकान से लगभग तीस लाख कीमती के अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न फटाका 60 अलग-अलग में कार्टून बरामद किये गए। कटघोरा रोड दीपका निवासी से भी 06 कार्टून पटाखा बरामद किये गए, कुल 66 कार्टून फटाका कीमती लगभग तैंतीस लाख कीमती जप्त कर धारा- 286 भादवि व 9 (बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना दीपका के सउनि परमेश्वर राठौर अश्वनी निरंकारी, खगेश राठौर, प्रधान आरक्षक रामरतन टंडन, आरक्षक जगजीवन कँवर, इसदौर एक्का, संजू श्रीवास, विनोद रात्रे महिला आरक्षक दीपा साहू, संतोषी खूँटे शामिल रहे।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button