कोरबा

दीपका पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

11 मोटर सायकल के साथ 4 व्यक्ति को पकड़ा

कोरबा, 29 नवंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले के अलग-अलग क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी हो रही थी। दीपका पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर शिकंजा कसा हैं। जानकारी के अनुसार गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनसे 11 नग मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपी में एक नाबालिक भी शामिल बताया जा रहा हैं। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा थाना, चौकियों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने क्षेत्र में भीड़भाड़ इलाके बाजार, मंदिर, दुकानों के आसपास सघन पेट्रोलिंग की जाए।
निर्देश पर दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। इसी क्रम में दीपका पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के समय दीपका बाजार हटरी के पास भीडभाड इलाके में दो व्यक्तियों एवं अपचारी बालक के द्वारा मोटर सायकल को खोलते हुए पकड़ा। शुरूआती पूछताछ में उन लोगो के द्वारा गोलमोल जवाब दिया जा रहा था। कड़ाई से पूछने पर बताया कि वे मोटर सायकल चोरी करने आये थे। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपीयों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कोरबा जिले के अन्य स्थानों पर मोटर सायकल चोरी करना बताया गया। उनके अन्य साथी को भी पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया हैं। चारों आरोपियों की निशानदेही पर पूछताछ में उनके कब्जे से 11 नग मोटर सायकल बरामद की गयी।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button