कोरबा(ट्रैक सिटी)/ कोरबा शहर के बीचों-बीच स्थित घंटाघर कॉम्प्लेक्स में रविवार देर रात युवकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शहर की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक घंटाघर कॉम्प्लेक्स में स्थित टी-बार पर किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे। अचानक हुई मारपीट से परिसर में अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।
बताया जा रहा है कि पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और संबंधित युवकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब शहर के व्यावसायिक परिसरों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हों।
इससे पहले भी निहारिका कॉम्प्लेक्स में मारपीट और हुड़दंग की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस पूर्व में टी-बार में छापामार कार्रवाई भी कर चुकी है, बावजूद इसके इस तरह की घटनाओं पर अब तक पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है।

