रायपुर (ट्रैक सिटी) पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त रूख अपनाते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर के प्रमुख मार्ग / चौंक-चौराहों में यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बेरिकेटिंग कर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले नशेड़ी चालकों की ब्रीथ एनालाईजर मशीन द्वारा चेकिंग कार्यवाही की जा रही है। नशे की हालत में वाहन चलाते पाये जाने वाले वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया जहॉ मान- न्यायालय द्वारा 10,000-10,000 हजार रूपये का जुर्माना किया गया,साथ ही वाहन चालक का लायसेंस तीन माह के लिए सस्पेंड किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान प्रतिदिन रात्रि 11ः00 बजे से 02ः00 बजे रात्रि तक चलाया जा रहा है।
बता दे कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एण्ड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है। नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश पर में त्यौहारी सीज़न को ध्यान में रखते हुए अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु रात्रि 11ः00 से 02ः00 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान प्रतिदिन किया जा रहा है।
यह अभियान कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतीष ठाकुर एवं श्री गुरजीत सिंह के नेतृत्व में चलाई जा रही है जिसमें उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विगत दो दिनों के भीतर ड्रंक एण्ड ड्राइव पर विशेष अभियान कार्यवाही के दौरान 23 वाहन चालक पकड़े गये