Korba

देवपहरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए युवक की पानी में डूबने से हुई मौत।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के देवपहरी जलप्रपात में डूबने से छात्र की मौत हो गई। युवक दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही लेमरू पुलिस मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार दर्री थाना क्षेत्र में रहने वाला 21 वर्षीय तारिक अनवर सोमवार की सुबह छोटे भाई और 8 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था। वह देवपहरी स्थित गोविंद झुंझा जलप्रपात में नहाने के लिए उतरा। सभी पानी में मौज-मस्ती कर रहे थे, इस दौरान अचानक तारिक अनवर गहरे पानी में चल गया और चीख पुकार मचाने लगा।

*पुरानी बस्ती दर्री का रहने वाला था युवक* 

मौके पर मौजूद कुछ दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन ज्यादा गहराई होने के चलते युवक डूब गया। काफी मशक्कत के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना 4 बजे की बताई जा रही है। मृतक तारीफ अनवर अंसारी पुरानी बस्ती दर्री का रहने वाला था।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button