लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश।
कोरिया (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत चिन्हित ग्रामों में निवासरत जनजातीय परिवारों को शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ हर हाल में समय-सीमा में प्रदान किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने विशेष रूप से आयुष्मान कार्ड, वय वंदना कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन प्रकरण, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
कलेक्टर ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत बड़े पैमाने पर पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह अभियान मातृ सम्मान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर चलाया जा रहा है, जिसमें जनभागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
कलेक्टर ने दोनों एसडीएम से कहा राजस्व सम्बन्धी समस्या, शिकायतों के निराकरण के लिए कलस्टरवार राजस्व शिविर लगाने को कहा और इसकी व्यापक मुनादी करने के लिए निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी सभी अधिकारियों से कहा कि न्यायालय में समय पर जवाबदावा को दाखिला करने व लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने को कहा गया।
बैठक में लंबित जनहित प्रकरणों के त्वरित निराकरण की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन और अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से परीक्षण कर उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
आज जनदर्शन में 50 आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर ने इन सभी आवेदनों को समय पर निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर, डी.डी. मण्डावी, एसडीएम दीपिका नेताम, राकेश साहू डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।