मुंगेली (ट्रैक सिटी) स्वच्छ भारत मिशन के तहत के जिले के नगरीय निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान जारी है। इसी कड़ी में आज मुंगेली नगर पालिका और लोरमी नगर पंचायत अंतर्गत गली मोहल्लों, सड़क मार्ग, डिवाइडर सहित विभिन्न चौंक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और नालियों की साफ-सफाई की गई। इसके साथ ही नागरिकों को अपने घर के साथ आसपास को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
बता दें कि कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगरीय निकायों को स्वच्छ बनाए रखने लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस कार्य में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और लोगों को भी साफ-सफाई के लिए प्रेरित कर रहे है। अभियान अंतर्गत नगरीय निकायों के गली-मोहल्लों और चौंक-चौराहों में साफ-सफाई की जा रही है। वहीं नगर पालिका सीएमओ द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। इस हेतु उनके द्वारा विभिन्न चैक-चैराहों में स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया जा रहा है।

