कोरबा (ट्रैक सिटी) सेंट जेवियर्स स्कूल, कोरबा के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने नन्हें-नन्हें हाथों से लगभग 150 गणेश जी की मूर्तियाँ बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ तैयार किया।
विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने इन प्रतिमाओं को ससम्मान खरीदकर अपने घरों में स्थापित किया।
इन प्रतिमाओं की बिक्री से प्राप्त राशि- 25000/- को विद्यालय परिवार द्वारा सेवाभारती द्वारा संचालित मातृछाया प्रकल्प के बच्चों को प्रदान किया गया।
यह पुनीत कार्य न केवल कला और भक्ति का प्रतीक है, बल्कि समाज सेवा और संस्कार का भी अनुपम उदाहरण है।
इस सराहनीय पहल के लिए सेवा भारती, कोरबा परिवार ने सभी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
