कोरबा

निजात अभियान के तहत नशे के विरुद्ध “रन फॉर निजात” का किया गया आयोजन

गणमान्य नागरिक सहित सभी वर्ग के लोगों का मिला स्वस्फूर्त समर्थन

स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ दौड़ लगा नशे से दूर रहने की गई अपील

  कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे से छुटकारा दिलाने हेतु प्रारंभ किए गए “निजात” अभियान के अंतर्गत गुरुवार को घंटाघर ओपन थिएटर में नशे के विरुद्ध निजात रन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक गण ,स्कूली बच्चें , बुजुर्ग एवं महिलाएं शामिल हुए ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद,  विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर कोरबा संजीव झा , पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह उपस्थित थे ।
सभा को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि बचपन से ही नशे के दुष्प्रभाव एवं नशा करने वाले व्यक्तियों के परिवारों को बिखरते देखकर मन में इच्छा होती थी कि इस सामाजिक बुराई को दूर करने की दिशा में काम करू। नशा एक जहर है जो व्यक्ति, समाज और देश को बर्बाद कर रहा है। जिला कोरिया और राजनांदगांव में निजात अभियान की सफलता के बाद कोरबा जिले में निजात अभियान शुरू किया गया है  जिसका बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। यह एक सामाजिक बुराई है और इससे परिवार टूटते है , इस बुराई को समाज से जड़ से समाप्त करना आवश्यक है । समाज में प्राचीन काल से ही नशे की कमोबेश स्वीकार्यता रही है , किंतु जब भी समाज ने किसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने का  निर्णय लिया , तो सब की सहमति और भागीदारी से उस बुराई को जड़ से उखाड़ फेंका है । अब समय आ गया है जब नशामुक्त  परिवार बनाकर स्वस्थ और सुंदर समाज की कल्पना की जाए ।
इस अवसर पर कलेक्टर कोरबा  संजीव झा ने कहा कि पुलिस द्वारा शुरू किया गया अभियान सराहनीय है, जहां भी प्रशासन की ओर से इस अभियान को मदद की आवश्यकता होती है हम मदद कर रहे हैं । भविष्य में भी मदद जारी रहेगा। उन्होंने अपील किया की मानव शहरी बहुत दुर्लभ है, इसको नशे से बर्बाद न करें।
महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि स्वस्थ सुंदर और नशा मुक्त समाज बनाने की मेरी परिकल्पना रही है , जिसे पुलिस द्वारा साकार रूप दिया जा रहा है, जिन्हें मैं दिल से समर्थन करता हूं , और इस अभियान को नगर पालिक निगम कोरबा के साथ-साथ पूरे कोरबा जिले का समर्थन मिलता रहेगा । कानून के साथ लोगों की सहभागिता से ही नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जा सकती है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रन फॉर निजात अभियान के शुरुआत में लोक कलाकार मनीष मनचला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ,  नुक्कड़ नाटक तथा गीत के माध्यम से अवैध नशे से दूर रहने की अपील की गई ।

घंटाघर से सुभाष चौक तक हुआ निजात दौड़

     अतिथियों के संबोधन के पश्चात महापौर श्री राज किशोर प्रसाद सहित अन्य अतिथियों ने निजात दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो घंटाघर से शुरू होकर सुभाष चौक होकर पुनः घंटाघर ओपन थिएटर में समाप्त हुआ । दौड़ में शामिल गणमान्य नागरिक एवं बच्चे महिला एवं बुजुर्ग नशा मुक्ति के स्लोगन लिखे हुए तख्ती हाथ में लिए हुए थे जिसके माध्यम से अवैध नशे से दूर रहने की अपील की गई ।

 

बालको से आए  के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से नशे से दूर रहने की अपील

     कार्यक्रम में बालको से आए हुए लोक कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से अवैध नशे से दूर रहने की समझाइश देते हुए अपील की गई ।
इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी कोरबा अरविंद,  नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी,उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिव चरण सिंह परिहार सहित गणमान्य नागरिक, विभिन्न समाजों के पदाधिकारी, मीडिया कर्मी, थाना चौकी के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!