कोरबा (ट्रैक सिटी) गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ व्यवसायियों द्वारा निहारिका महानदी काम्प्लेक्स परिसर में विराजित किया गया है। जिसमें प्रतिदिन भोग भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों भक्तगण प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज दिनाँक 1 सितंबर 2025 सोमवार को हलवा और चने के भोग के वितरण के साथ दर्री जमनीपाली भजन मंडली द्वारा सायं 6 बजे से भजन संध्या कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें रामप्रसाद साहू, श्रीमती शांति साहू, धृति साहू, दीक्षा यादव,गोपी यादव के साथ तबला वादक देवेश अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। महानदी काम्प्लेक्स के अध्यक्ष डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने सभी श्रद्धालु, भक्तगणों, धर्मावलम्बियों के साथ अंचलवासियों से महानदी काम्प्लेक्स परिसर मे गणेशोत्सव के पावन पर्व आयोजित इस विशेष आयोजन मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने एवं भजन संध्या सत्संग का लाभ उठाने की अपील की है।
