कोरबा (ट्रैक सिटी) गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भगवान गणेश जी की मगरमच्छ पर विराजित प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ व्यवसायियों द्वारा निहारिका महानदी काम्प्लेक्स परिसर में विराजित की गई। महानदी काम्प्लेक्स परिसर में विधि-विधान से पूजन-अर्चन महानदी काम्प्लेक्स के संरक्षक पवन मोदी, अध्यक्ष डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव संतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, उपाध्यक्ष त्रय अयोध्या सोनी, विकास अग्रवाल, धरमवीर सिंह, सहसचिव कैलाश अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष अनंत केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य हरेंद्र साहू, विजेंद्र गुप्ता, फिरोज मेमन, सचिन अग्रवाल, नीलेश भोजासिया, रजत कर, विमल जैन, दीपक श्रीवास, विनोद शर्मा, समीर श्रीवास, प्रमोद जांगड़े, जयंत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजेश बसावतिया, प्रकाश जैन, राजेश अग्रवाल, गजेंद्र नारायण सिंह एवं उपस्थित जन समुदाय ने मिलकर किया एवं पूजन पश्चात सामुहिक आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।भगवान श्री गणेश जी का विधिवत पूजन प्रतिदिन प्रात: 10 बजे एवं सायं 7 बजे कर मंगल आरती के पश्चात का और प्रतिदिन भोग प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर निहारिका गणेशोत्सव समिति महानदी काम्प्लेक्स परिसर के सदस्य जहां भगवान गणेश जी के जयकारे के साथ जहां आध्यात्मिक माहौल निर्मित कर रहे हैं वहीं भारत माता की जय के उदघोष से पूरे परिसर एवं आसपास के वातावरण को राष्ट्रभक्तिमय बना रहे हैँ।जो इस गणेशोत्सव को विशेष बना रहा है और लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस विषय पर महानदी काम्प्लेक्स के अध्यक्ष डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने कहा की आयोजन कोई भी हो पर राष्ट्र केंद्र में होना चाहिये, राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिये।