कोरबा (ट्रैक सिटी)/ दर्री थाना अंतर्गत लाटा बस्ती में 28 जनवरी की सुबह एक मामला सामने आया जहां कीटनाशक खाकर आत्महत्या की बात सामने आई है। अभी पुलिस जांच शुरू ही कर पाती कि इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया जब मृतक व्यक्ति के बच्चों ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर जानकारी दी की उनकी मां ने ही उनके पिता को जहर देकर मारने की साजिश रची थी ।
जो मामला सामने आया है उसमें यह जानकारी मिली कि जहर देने के बाद खुद ही पति को अस्पताल लेकर महिला पहुंची जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । पूरे मामले को सुसाइड दिखाने की नाकाम कोशिश की गई । पिता की मौत के बाद बच्चे अपने चाचा के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर शिकायत की ।
मासूमों के बयान के बाद पुलिस हरकत में आई। मासूम बच्चों ने बताया कि माँ ने ही कीटनाशक दुकान से मंगवाया था । कहा था कि पौधे पर डालना है । माँ ने गिलास में कीटनाशक डालकर पिता को पिला दिया जिससे उनकी हालत खराब होने लगी और उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है । अस्पताल से ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार, पूछताछ में प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ है आशिक की तलाश में पुलिस टीम रायगढ़ रवाना हो गई ।
जिस प्रकार से देश भर में महिलाओं के द्वारा अपने पतियों की हत्या की जा रही है ऐसी खबर कोरबा में आने के बाद से ही लोगों में एक सनसनी से फैल गई है।

