कोण्डागांव (ट्रैक सिटी)/ परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका-2022 के अनुसार जिला कोण्डागांव में 12 परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किया जाना है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में 12 परिवहन सुविधा केन्द्र में से 07 परिवहन सुविधा केन्द्र वर्तमान में संचालित हो रहे हैं एवं शेष 05 परिवहन सुविधा केन्द्रों को स्थापित किए जाने हेतु समाचार पत्र के माध्यम से सूचना का प्रकाशन कर 30 जुलाई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों की स्क्रुटनी पश्चात् पात्र व अपात्र आवेदकों की सूची जिला परिवहन कार्यालय के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि उक्त पात्र व अपात्र सूची का अवलोकन जिला परिवहन कार्यालय के सूचना पटल में किया जा सकता है। अवलोकन पश्चात् दावा आपत्ति प्रस्तुत प्रस्तुत करने हेतु आवेदन 06 अगस्त 2025 से 14 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जिला परिवहन अधिकारी के समक्ष दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि व समय के उपरांत प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।
