कोरबा 14 सितंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले में विषाक्त भोजन के कारण एक ही परिवार के पांच सदस्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें पिता, पुत्री और पुत्र भी विषाक्त भोजन की चपेट में आए है।
जानकारी के अनुसार खाने बनाते समय सब्जी में छिपकली गिरी थी। जिसे खाना खाने के बाद एक के बाद सभी की तबियत बिगड़ने लगी, सभी को 108 के माध्यम से जिला मेडिकल कॉलेज के लिए किया गया रवाना किया गया। यह घटना शहर से लगे गरमा गोढ़ी में घटित हुई हैं।